Ind vs Eng 2nd Test: Virat Kohli and James Anderson in war of words at Lords | वनइंडिया हिंदी

2021-08-15 3,335



Virat Kohli and England pacer James Anderson were having a bit of go at each other even as India struggled to survive on day four of the second Test match at Lord’s. Both the cricketers are Alphas in their unique styles; Anderson was peppered with some short bowling yesterday when he was batting, now he got the ball and was is no mood to leave Indians alone. Meanwhile, Kohli was also in the mood as the stage was set for a Kohli special with India losing both the openers. However, that opportunity went begging as he was dismissed later on.




भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का अभी दूसरा ही मैच खेला जा रहा है, टेस्ट सीरीज में खिलाड़ियों के बीच गर्मा-गर्मी की तस्वीरें सामने आने लगी हैं, तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद बुमराह ने एंडरसन के बीच कहा सुनी हुई थी, इसके बाद जब चौथे दिन का खेल शुरू हुआ तो कप्तान विराट कोहली ने यह सुनिश्चित किया कि इंग्लैंड के इस दिग्गज गेंदबाज को सही जवाब दिया। दरअसल चौथे दिन के पहले सत्र में जेम्स एंडरसन गेंदबाजी के दौरान पिच पर दौड़ते नजर आये जिसको लेकर विराट कोहली ने जवाब दिया और फिर दोनों के बीच अच्छी खासी कहा सुनी हुई।

#IndvsEng #2ndTest #ViratKohli